Janjgir-Champa FIR News: ऐसा काम करना गांव वालों को पड़ गया भारी, एक साथ 8 लोगों पर FIR, पूरा मामला जान चौंक जाएंगे आप
छत्तीसगढ़ के इस गांव के 8 लोगो पर हुआ FI, यह कदम उठाना पड़ा भारी...Janjgir-Champa FIR News: FIR filed against 8 people of this village of...
Janjgir-Champa FIR News: Image Source-IBC24
जांजगीर-चाम्पा: Janjgir-Champa FIR News जांजगीर-चाम्पा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र के NH-49 स्थित अमरताल गांव में ग्रामीणों द्वारा चक्काजाम करने का मामला सामने आया है। चक्काजाम करने के कारण लोगों को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ा। पुलिस ने इस मामले में 8 नामजद व्यक्तियों और अन्य के खिलाफ बीएनएस की धारा 126(2) और 191(2) के तहत केस दर्ज किया है। चक्काजाम में शामिल लोग नरियरा गांव के थे।
Janjgir-Champa FIR News खिसोरा गांव के निवासी उमेंदराम महिलांगे ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बेटी को देखने तिलई गांव जा रहे थे, तभी NH-49 पर अमरताल गांव में कुछ लोगों ने जबरदस्ती रास्ता रोक दिया, जिसके कारण उन्हें और अन्य यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस चक्काजाम में नरियरा गांव के 8 नामजद लोग शामिल थे। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

Facebook



