Janjgir-Champa Ashish Agrawal Fraud

Janjgir-Champa Ashish Agrawal Fraud: सात गांवों के 22 किसानों से 70 लाख की ठगी.. आरोपी व्यापारी आशीष अग्रवाल गिरफ्तार, इस तरह से किया था फर्जीवाड़ा

Janjgir-Champa Ashish Agrawal Fraud किसान जब चेक लेकर बैंक पहुंचे तो पाया कि आशीष अग्रवाल ने सभी चेक में जानबूझकर गकत तरीके से से हस्ताक्षार किया है।

Edited By :   Modified Date:  October 27, 2024 / 04:42 PM IST, Published Date : October 27, 2024/4:42 pm IST

Janjgir-Champa Ashish Agrawal Fraud : जांजगीर-चाम्पा: पिछले दिनों जांजगीर क्षेत्र के सात अलग-अलग गांवों के 22 किसानों से करीब 70 लाख रुपये की ठगी किये जाने का मामला सामने आया था। जिले के व्यापारी आशीष अग्रवाल पर किसानों ने आरोप लगाया है कि धान की खरीद किये जाने के बावजूद व्यापारी ने किसानों को राशि नहीं दी है। इस पूरे फर्जीवाए के बाद मामले बड़े पैमाने पर किसान सिटी कोतवाली थाना पहुंचे थे और इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने पीड़ितों का बयान दर्ज मामले की जाँच शुरू की थी।

Inauguration Of SIMS Hospital : चिकित्सा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को मिलेगी बड़ी सौगात, धनतेरस के दिन पीएम मोदी करेंगे 100 बिस्तर वाले अस्पताल का वर्चुअल शिलान्यास 

जानकारी के मुताबिक किसानों के लगाए आरोपों की पुष्टि होते ही आरोपी व्यापारी आशीष अगरवाल को जांजगीर-चाम्पा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। जल्द ही उसे न्यायालय में पेश किया जायेगा।

CM Sai Gift for President Murmu: राष्ट्रपति द्रौप​दी मुर्मू को बेहद पसंद आया सीएम साय का तोहफा, कहा- ‘विष्णुदेव’ के परिवार ने परंपरागत नैतिक मूल्यों पर विश्वास जताया 

Janjgir-Champa Ashish Agrawal Fraud : इस बारें में बताया गया कि, आरोपी ने किसानों से धान खरीदने के बाद उन्हें भुगतान के तौर पर चेक सौंपा था। किसान जब चेक लेकर बैंक पहुंचे तो पाया कि आशीष अग्रवाल ने सभी चेक में जानबूझकर गकत तरीके से से हस्ताक्षार किया है। सभी चेक करीब 70 लाख रुपये के थे जो 2 अलग-अलग किसानों को भुगतान के रूप में दिए गए थे। बहरहाल मामले की जांच की जा रही है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो