In-laws arrested for harassing newly married woman for dowry: जांजगीर चांपा। जिले की बलौदा पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में घटना के बाद से फरार आरोपी सास खीखबाई उर्फ फुलेश्वरी कुर्रे और डेढ़ सास रजनी निराला को गिरफ्तार किया है। पहले भी मामले में आरोपी पति, ससुर और नाबालिग ननंद की गिरफ्तारी हो चुकी है।
जांजगीर SDOP चंद्रशेखर परमा ने बताया कि दिसंबर 2022 को नवविवाहिता शिवानी कुर्रे ने जहर का सेवन कर लिया था और बिलासपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। घटना के बाद मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही थी। इसी दौरान दहेज प्रताड़ना से घटना होना पाया गया। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304-बी, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया था।
इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति रितेश कुर्रे, ससुर रामकिशुन कुर्रे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, वहीं आरोपी नाबालिग ननंद को गिरफ्तार कर बाल सम्प्रेषण गृह भेज दिया था। इधर, मामले में फरार आरोपी सास खीखबाई कुर्रे और डेढ़ सास रजनी निराला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। IBC24 से राजकुमार साहू की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें