Reported By: Rajkumar Sahu
, Modified Date: December 10, 2023 / 03:11 PM IST, Published Date : December 10, 2023/2:11 pm ISTजांजगीर। Janjgir Agniveer Recruitment Rally: जांजगीर की पुलिस लाइन में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन 15 से 23 दिसंबर को किया जाना है। इसमें भूतपूर्व सैनिक संघ द्वारा युवाओं को आगामी भर्ती के लिए ट्रेनिंग दी गई। आज अग्निवीर भर्ती रैली के पहले ट्रेनिंग की फाइनल रिहर्सल की गई। ट्रेनिग में जांजगीर-चाम्पा जिले के अलावा छत्तीसगढ़ के रायगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, बिलासपुर, मुंगेली, बलौदाबाजार, खैरागढ़, कोरबा, सहित अन्य जिलों से युवा पहुंचे हैं और ट्रेनिग में भाग लिया है। बता दें कि इस ट्रेनिग में ढाई सौ से 3 सौ युवा शामिल हो रहे हैं। यहां युवकों को 16 सौ मीटर की दौड़, 9 फिट डीज, जिक्जैक, चिनप आदि भर्ती में होने वाले इवेंट की ट्रेनिग दी गई है।
Janjgir Agniveer Recruitment Rally: ट्रेनिंग में आए युवाओं का कहना है कि यह अच्छा प्रयास है और इस तरह के ट्रेनिंग से युवाओं में काफी सुधार हुआ है। साथ ही मनोबल भी बढ़ा है। सड़कों पर दौड़ने से युवाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था जिसमें उनकी रनिंग टाइमिंग कम थी और अन्य एक्टिविटी में भी कुछ खास नहीं कर पा रहे थे, लेकिन अब रनिग टाइमिंग और सभी एक्टिविटी में सुधार हुआ है। युवाओं का कहना है कि उनका मनोबल बढ़ा है और इससे वे अग्निभर्ती रैली पास कर लेंगे। दूसरी ओर ट्रेनर दीपक यादव का कहना है कि युवाओं को भर्ती के लिए तैयार किया जा रहा है। इसके लिए उन्हें ट्रेनिंग दी जा रही है। इसमें युवा भी रुचि ले रहे हैं। यहां, जांजगीर-चांपा जिले के अलावा छत्तीसगढ़ के कई जिलों से युवा शामिल हो रहे हैं।
CG NAN Scam: नान घोटाले मामले में EOW का बड़ा…
9 hours ago