Fraud of 1 lakh 35 thousand by pretending to be RTO officer
जांजगीर चांपा। जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र से धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। आरोपी भागीरथी साहू उर्फ गुड्डा के द्वारा खुद को आरटीओ अधिकारी बताकर 26 लोगों को लोन दिलाने और रोजगार दिलाने के नाम पर 1 लाख 35 हजार की धोखाधड़ी की गई थी। मामले में पुलिस ने आरोपी भागीरथी साहू को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से फर्जी दस्तावेज, स्टाम्प सील, शपथ पत्र, बिल बुक, मोबाइल को जब्त किया है। आरोपी भागीरथी साहू, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के नगरदा गांव का रहने वाला है, जो वर्तमान में जांजगीर के कचहरी चौक में रहता है। मामले में पुलिस जांच कर रही है।
दरअसल, 14 मई को भागीरथी साहू ने खुद को आरटीओ अधिकारी बताकर किरारी गांव के अशोक साहू की दुकान में जानकारी दी, कि जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र जांजगीर में बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए लोन के संबंध में बताते हुए आवेदन के लिए 35 सौ रुपये एवं 15 सौ बीमा की राशि जमा करने की बात कही। इसके बाद आरोपी के झांसे में आकर 26 लोगों ने 5-5 हजार यानी 1 लाख 35 हजार रुपये उस दे दिए।
आरोपी ने 26 लोगों को ढाई लाख का अनुदान राशि प्राप्त होने के संबंध में फर्जी दस्तावेज तैयार कर राशि हड़प ली। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 के तहत जुर्म दर्ज किया और आरोपी भागीरथी साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। IBC24 से राजकुमार साहू की रिपोर्ट