CM Sai Edited Video Viral: जांजगीर-चांपा। CM विष्णुदेव साय का एडिट वीडियो वायरल करने के मामले पर शिवरीनारायण नगर पंचायत के पार्षद सागर केशरवानी के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया गया है।
बता दें कि महतारी वंदन योजना बंद होने को लेकर सीएम विष्णुदेव साय का एक वीडियो वायरल किया गया था। वहीं, अब इस मामले को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष ने शिवरीनारायण नगर पंचायत के पार्षद सागर केशरवानी पर FIR दर्ज करवाई है। वहीं, अब मामले की जांच में शिवरीनारायण पुलिस जुट गई है।
दरअसल, कुछ दिन पहले सीएम विष्णुदेव साय का जनता से सीधी बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें विष्णुदेव साय आम लोगों से बातचीत करते नजर आए। इस वीडियो में सीएम साय पूछते हैं कि महतारी वंदन योजना का दो किस्त का पैसा मिल गया ना, जिस पर सामने से जवाब आता है हां मिल गया है। इसके बाद सीएम साय ने कहा, कि तीसरा किस्त भी मिलेगा। कांग्रेस के लोग भरमा रहे हैं कि यह बंद हो जाएगा। उसके भ्रम में नहीं आना है, जब तक आप हम लोगों को सरकार में बैठाए रहेंगे, तब तक महतारी वंदन का पैसा जाता रहेगा। कांग्रेसी ठगरा लबरा है। महतारी वंदन योजना कभी बंद नहीं होगी।