CM Sai Edited Video Viral: सीएम विष्णुदेव साय का एडिट वीडियो वायरल करने का मामला, पार्षद सागर केशरवानी पर FIR दर्ज |CM Sai Edited Video Viral

CM Sai Edited Video Viral: सीएम विष्णुदेव साय का एडिट वीडियो वायरल करने का मामला, पार्षद सागर केशरवानी पर FIR दर्ज

CM Sai Edited Video Viral: सीएम विष्णुदेव साय का एडिट वीडियो वायरल करने का मामला, पार्षद सागर केशरवानी पर FIR दर्ज

Edited By :   Modified Date:  May 11, 2024 / 04:12 PM IST, Published Date : May 11, 2024/4:12 pm IST

CM Sai Edited Video Viral: जांजगीर-चांपा। CM विष्णुदेव साय का एडिट वीडियो वायरल करने के मामले पर शिवरीनारायण नगर पंचायत के पार्षद सागर केशरवानी के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया गया है।

Read more: Free Ration Scheme: ‘जिस कानून का विरोध किया, 8 साल बाद उसी कानून को नया नाम देकर श्रेय ले रहे पीएम मोदी..’, कांग्रेस नेता ने बोला बड़ा हमला 

बता दें कि महतारी वंदन योजना बंद होने को लेकर सीएम विष्णुदेव साय का एक वीडियो वायरल किया गया था। वहीं, अब इस मामले को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष ने शिवरीनारायण नगर पंचायत के पार्षद सागर केशरवानी पर FIR दर्ज करवाई है। वहीं, अब मामले की जांच में शिवरीनारायण पुलिस जुट गई है।

Read more: CM Arvind Kejriwal on PM Modi : पीएम मोदी बनाएंगे अमित शाह को प्रधानमंत्री! सबसे पहले योगी आदित्यनाथ को निपटाएंगे, केजरीवाल का बड़ा बयान 

दरअसल, कुछ दिन पहले सीएम विष्णुदेव साय का जनता से सीधी बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें विष्णुदेव साय आम लोगों से बातचीत करते नजर आए। इस वीडियो में सीएम साय पूछते हैं कि महतारी वंदन योजना का दो किस्त का पैसा मिल गया ना, जिस पर सामने से जवाब आता है हां मिल गया है। इसके बाद सीएम साय ने कहा, कि तीसरा किस्त भी मिलेगा। कांग्रेस के लोग भरमा रहे हैं कि यह बंद हो जाएगा। उसके भ्रम में नहीं आना है, जब तक आप हम लोगों को सरकार में बैठाए रहेंगे, तब तक महतारी वंदन का पैसा जाता रहेगा। कांग्रेसी ठगरा लबरा है। महतारी वंदन योजना कभी बंद नहीं होगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp