CG News: हैवान बना पिता सलमान खान! 6 साल की मासूम बेटी को पीट-पीट कर दी मौत, दूसरी बच्ची की हालत गंभीर
Father Salman Khan Beats his 6 year old daughter to death :पिटाई के बाद जब उल्टी होने लगी तो दोनों बेटी को लेकर पिता चाम्पा अस्पताल पहुंचा। तैश में आकर सनकी पिता ने अपनी 6 साल की बेटी को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया है।
जांजगीर: Father Salman Khan Beats his 6 year old daughter to death खिलौने से खेलने को लेकर दो बेटियों में विवाद के बाद हैवान पिता इतना बेदर्द हो गया कि अपनी दोनों बेटियों की बेदम पिटाई कर दी। पिटाई के बाद जब उल्टी होने लगी तो दोनों बेटी को लेकर पिता चाम्पा अस्पताल पहुंचा। तैश में आकर सनकी पिता ने अपनी 6 साल की बेटी को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया है।
जांजगीर के चाम्पा थाना क्षेत्र के भोजपुर में हैवान पिता ने 2 बेटियों को लकड़ी के बत्ते से बेदम पिटाई कर दी। इतना ही नहीं पिता की पिटाई से 6 साल की बेटी की मौत हो गई। वहीं 8 साल की बेटी का इलाज चाम्पा के अस्पताल में जारी है।
आपको बता दें कि हैवान पिता के बेदम पिटाई से बच्चियों के शरीर में खून उभर आया, जो विचलित कर देने वाला है। फिलहाल, आरोपी पिता सलमान खान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और जांच में जुटी हुई है।
Father Salman Khan Beats his 6 year old daughter to death इस घटना से जहां गांव में आक्रोश है वहीं पिता के इस व्यवहार को लेकर लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं। आखिर बच्चे तो खेलने के लिए लड़ाई झगड़ा करते ही रहते हैं। लेकिन एक पिता को इस तरह का व्यवहार करना कितना जायज है। अपने आवेश में आकर पिता ने अपनी ही मासूम बेटी की जान ले ली जिसे उसने पैदा किया था।
छोटी बेटी की मौत के बाद पुलिस ने आरोपी हैवान पिता सलमान खान को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। दरअसल, शनिवार 17 अगस्त को चाम्पा के भोजपुर निवासी पिता सलमान खान ने अपनी 6 वर्षीय अलिसा और 8 वर्षीय अलिना की लकड़ी के बत्ते से बेदम पिटाई की थी। फिर शाम को दोनों बेटियों को उल्टी होने लगी और तबीयत बिगड़ने के बाद चाम्पा के बीडीएम अस्पताल लेकर गए, जहां छोटी बेटी अलिसा को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बड़ी बेटी अलिना का इलाज चल रहा है। पुलिस ने हत्या का जुर्म दर्ज कर आरोपी बेरहम पिता सलमान खान को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।


Facebook



