Drone Didi Hemlata Manhar : कौन हैं छत्तीसगढ़ की ‘ड्रोन दीदी’, जिन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित, इस कारनामे से हुई फेमस

कौन हैं छत्तीसगढ़ की 'ड्रोन दीदी', जिन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ...Drone Didi Hemlata Manhar: President Draupadi Murmu honored Drone Didi

  • Reported By: Rajkumar Sahu

    ,
  •  
  • Publish Date - February 2, 2025 / 09:01 AM IST,
    Updated On - February 2, 2025 / 11:02 AM IST
Drone Didi Hemlata Manhar: Image Source-IBC24

Drone Didi Hemlata Manhar: Image Source-IBC24

जांजगीर-चाम्पा  : Drone Didi Hemlata Manhar 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जांजगीर-चाम्पा के नवागढ़ क्षेत्र की ड्रोन दीदी हेमलता मनहर को विशेष आमंत्रण भेजा। वह राष्ट्रपति भवन में आयोजित ‘एट होम’ समारोह में शामिल हुईं। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया था। हेमलता मनहर को उनके द्वारा कृषि के क्षेत्र में ड्रोन तकनीकी के इस्तेमाल के लिए सम्मानित किया गया, खासकर ‘नमो ड्रोन योजना’ के तहत किए गए उनके कार्यों के लिए।

Read More: CM Yogi in Prayagraj Maha Kumbh 2025 : प्रयागराज दौरे के दौरान सीएम योगी ने किया महाकुंभ का हवाई सर्वे.. अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश, किया संतों का अभिनंदन

हेमलता मनहर का स्वागत

Drone Didi Hemlata Manhar राष्ट्रपति भवन से वापस लौटने पर हेमलता मनहर का भव्य स्वागत किया गया। अटल चौक सेमरा में बिहान समूह की महिलाओं ने उन्हें फूल-मालाओं से सम्मानित किया। इसके अलावा, उनके गृह ग्राम पोड़ी में भी पारंपरिक मांदर की थाप पर गांववासियों ने उनका स्वागत किया और उनके सम्मान में नृत्य किया। हेमलता मनहर ने अपने गांव पोड़ी में कई बदलाव लाए। वह पहले अपने गांव की सरपंच रह चुकी हैं, और इसके बाद उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम करना शुरू किया। हेमलता ने अपनी यात्रा बिहान समूह से शुरू की। इसके बाद, वह ग्वालियर HDFC बैंक के परिवर्तन स्त्री प्रोजेक्ट के तहत एक 15 दिन की ट्रेनिंग में शामिल हुईं, जिसमें उन्हें ड्रोन उड़ाने की कला सिखाई गई। इस ट्रेनिंग ने हेमलता के जीवन को पूरी तरह से बदल दिया।

Read Also: CG Teacher Suspend News: खुद शिक्षा सचिव पहुंचे स्कूल.. लगाई क्लास, पूछे सवाल.. इधर निलंबित की गई हेडमास्टर और संकुल समन्वयक

नमो ड्रोन योजना में योगदान

Drone Didi Hemlata Manhar ड्रोन दीदी हेमलता मनहर कृषि क्षेत्र में ड्रोन तकनीकी के प्रयोग को बढ़ावा देने में सक्रिय रूप से लगी हुई हैं। उनके कार्यों से किसानों को उन्नत तकनीकी सहायता मिल रही है, जिससे उनकी खेती में सुधार हुआ है और कृषि कार्यों को सरल और प्रभावी बनाया गया है।

कृषि में ड्रोन का उपयोग और ड्रोन दीदी बनने की यात्रा

Drone Didi Hemlata Manhar ड्रोन सिखने के बाद, हेमलता ने अपने गांव के किसानों के खेतों में ड्रोन की सहायता से खाद और दवाइयों का छिड़काव करना शुरू किया। यह पहल न केवल किसानों के लिए फायदेमंद साबित हुई, बल्कि हेमलता के लिए भी एक नए आय का स्रोत बन गई। वह एक सीजन में लाखों रुपए कमा लेती हैं, जिससे उनका जीवन बेहतर हुआ। इस तरह से हेमलता ने “ड्रोन दीदी” के रूप में अपनी पहचान बनाई। अब उन्हें “नमो ड्रोन दीदी” के नाम से भी जाना जाता है, और उनका काम उन महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है जो कृषि और तकनीकी क्षेत्र में अपना योगदान देना चाहती हैं।

हेमलता मनहर को "ड्रोन दीदी" क्यों कहा जाता है? हेमलता मनहर को "ड्रोन दीदी" कहा जाता है क्योंकि उन्होंने ड्रोन तकनीकी का उपयोग करके किसानों के खेतों में खाद और दवाइयों का छिड़काव किया, जिससे किसानों की खेती में सुधार हुआ।

हेमलता मनहर ने ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग कहां से ली? हेमलता ने ग्वालियर HDFC बैंक के परिवर्तन स्त्री प्रोजेक्ट के तहत 15 दिनों की ट्रेनिंग ली, जिसमें उन्हें ड्रोन उड़ाने की कला सिखाई गई।

नमो ड्रोन योजना क्या है और हेमलता ने इसमें कैसे योगदान दिया? नमो ड्रोन योजना के तहत हेमलता ने कृषि क्षेत्र में ड्रोन का उपयोग बढ़ावा दिया और किसानों को ड्रोन के माध्यम से खाद और दवाइयों का छिड़काव करने में मदद की।

ड्रोन दीदी बनने के बाद हेमलता की आय में कैसे बदलाव आया? ड्रोन दीदी बनने के बाद हेमलता अब एक सीजन में लाखों रुपये कमा लेती हैं, क्योंकि वह ड्रोन की सहायता से कृषि कार्य करती हैं।