जांजगीर चांपा। जिले की शिवरीनारायण के महानदी के काली घाट में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है। महानदी में व्यक्ति की लाश दिखने पर स्थानीय लोगों ने शिवरीनारायण पुलिस को सूचना दी। इसके बाद, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने महानदी से लाश को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शिवरीनारायण की महानदी के काली घाट पास एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली। मृतक व्यक्ति के हाथ में विद्या मां लिखा हुआ है। मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से मौत का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल मामले में पुलिस के द्वारा मृतक की पहचान करने में जुटी हुई है। IBC24 से राजकुमार साहू की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें