Congress leader commits murder in Janjgir Nawagarh: जांजगीर: जिले के नवागढ़ इलाके से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ कांग्रेस के एक पार्षद आनंद कश्यप ने पुरानी रंजिश के चलते एक शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी है। आरोपी कांग्रेस पार्षद ने लोहे की रॉड से शख्स को मौत के घाट उतारा और फिर थाने में खुद ही सरेंडर भी कर दिया। पुलिस ने आनंद कश्यप को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। दिनदहाड़े हुए इस मर्डर से इलाके में सनसनी का माहौल है। घटना नवागढ़ चाम्पा रोड की बताई जा रही है।
जांजगीर: कांग्रेस पार्षद ने की युवक की हत्या || LIVE#Congress | #Chhattisgarh | #ChhattisgarhNews | #CGNews | #CrimeNews
— IBC24 News (@IBC24News) November 5, 2024
Follow us on your favorite platform: