Sawan 6th somwar 2023: बोल बम के जयकारों से गूंज उठी छत्तीसगढ़ की काशी, मनोकामना लेकर देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालु

Sawan 6th somwar 2023: बोल बम के जयकारों से गूंज उठी छत्तीसगढ़ की काशी, मनोकामना लेकर देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालु

  •  
  • Publish Date - August 14, 2023 / 05:07 PM IST,
    Updated On - August 14, 2023 / 05:16 PM IST

This browser does not support the video element.

राजकुमार साहू, जांजगीर चांपा। जिले के खरौद स्थित लक्ष्मणेश्वर मंदिर में सावन सोमवार पर भक्तों की भीड़ उमड़ी। छ्ग की काशी के नाम से विख्यात धार्मिक नगरी खरौद में स्वयंभू लक्षलिंग है, जिसमें एक लाख छिद्र है और मान्यता पूरी करने भक्त 1 लाख चावल चढ़ाते हैं।

Read More: Sawan 6th somwar 2023: सावन का छठवां सोमवार आज, छत्तीसगढ़ के ‘वृंदावन’ में उमड़ी भक्तों की भीड़ 

भक्तों में मान्यता है कि भगवान लक्ष्मणेश्वर के दर्शन मात्र से संतान की प्राप्ति होती है। वहीं, क्षयरोग यानी टीबी रोग दूर हो जाता है। सावन सोमवार के अवसर पर श्रद्धालुओं में उत्साह दिखा और वे बोल बम, ओम नमः शिवाय के नारे के साथ भगवान लक्ष्मणेश्वर के दर्शन किया। लक्ष्मणेश्वर मंदिर खरौद के पुजारी सुधीर मिश्रा ने बताया कि भगवान लक्ष्मणेश्वर की बड़ी मान्यता है। यही वजह है, कि देश-विदेश से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। आज भी सावन सोमवार पर दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें