Chhattisgarh State Secretary Raghavendra Pandey left the party: जांजगीर। जांजगीर-चाम्पा जिले में कांग्रेस को एक बार फिर झटका लगा है और प्रदेश सचिव राघवेंद्र पांडेय ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। 20 अप्रेल को फेसबुक पोस्ट कर कांग्रेस नेता द्वारा गोली मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। जिसके बाद से जिले में कांग्रेस की अंदरूनी कलह उजागर हुई थी।
प्रदेश सचिव के पद से इस्तीफा देते उन्होंने पीसीसी चीफ को लिखा है कि पार्टी के नेता ने गोली मारकर हत्या की धमकी दी थी। फिर भगवा झंडे को लेकर जांजगीर में कांग्रेस ने जिस तरह की शिकायत की, उससे वे आहत हैं। उन्होंने कहा है कि वे भाजपा में नहीं जाएंगे, लेकिन जनता की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे।
read more: Janjgir: Cong के प्रदेश सचिव को Cong के ही नेता ने Goली मारकर Hत्या करने की दी थी धमकी, छोड़ी Party
Chhattisgarh State Secretary Raghavendra Pandey left the party: बता दें कि बीते 22 अप्रैल को जांजगीर-चाम्पा जिले में लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस की अंदरूनी कलह उजागर हुई थी। जब कांग्रेस के प्रदेश सचिव राघवेंद्र पांडेय ने अपनी ही कांग्रेस पार्टी के नेता द्वारा गोली मारने की धमकी देने की बात कही और फेसबुक पर लिखा था कि गोली मारकर मेरी हत्या की जा सकती है। प्रदेश सचिव राघवेंद्र पांडेय के इस पोस्ट के बाद कांग्रेस संगठन में हलचल मच गई थी।
read more: ‘कलेक्टर की लाश निकलेगी’…, सपा प्रत्याशी के खिलाफ पुलिस ने कई धाराओं में दर्ज किया केस