Jangir Fraud News: SECL में नौकरी लगाने के नाम पर की लाखों की ठगी, मामले में आयुर्वेद विभाग का कर्मचारी गिरफ्तार

Jangir News: SECL में नौकरी लगाने के नाम पर की लाखों की ठगी, मामले में आयुर्वेद विभाग का कर्मचारी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - November 24, 2023 / 02:00 PM IST,
    Updated On - November 24, 2023 / 02:04 PM IST

जांजगीर। Jangir Fraud News: नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की खबर आए दिन सुनने को मिलती है बावजूद इसके लोग इन शातिर ठगों के झांसे में आ जाते हैं। ऐसा ही एक मामला जांजगीर से सामने आया है जहां नौकरी लगाने के नाम पर 20 लाख की ठगी करने वाले पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन दोनों आरोपियों ने SECL में नौकरी लगाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिया था। ठगी का शक होते ही पीड़ित ने मामले की शिकायत दर्ज करवाई।

Read More: Kawardha Water News: कीड़ा युक्त दूषित पानी पीने से 20 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ी, मामले में वार्ड वासियों ने CMO से की शिकायत

दिया था फर्जी नियुक्ति पत्र

Jangir Fraud News: बता दें कि जांजगीर के पोड़ीराछा गांव का रहने वाले पिता-पुत्र ने SECL में नौकरी लगाने के नाम पर झांसा देकर 20 लाख की ठगी वारदात को अंजाम दिया। ये रकम नगद और ऑनलाइन के माध्यम से दी गई थी। आरोपी को  इतना ही नहीं इन आरोपियों ने पीड़ित को फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिया था। जिसके बाद नवागढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर जांज शुरू की। पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी आयुर्वेद विभाग का कर्मचारी है। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लिया और आरोपी बेटा अमन राज दिवाकर अब भी फरार है।  मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp