CG Liquor Shop Robbery : शराब दुकान में 78 लाख रुपए लूट मामले में CCTV से हुआ बड़ा खुलासा, बदमाशों ने इस तरकीब से दिया लूट को अंजाम

  • Reported By: Rajkumar Sahu

    ,
  •  
  • Publish Date - January 24, 2025 / 03:06 PM IST,
    Updated On - January 24, 2025 / 03:06 PM IST

This browser does not support the video element.

जांजगीर: CG Liquor Shop Robber जिले के खोखरा गांव में गनमैन पर फायरिंग और 78 लाख रुपये लूट की वारदात का CCTV फुटेज सामने आया है। बाइक में 2 बदमाश के पहुंचने और फायरिंग करने के बाद कैश से भरी पेटी को ले जाते CCTV में दोनों बदमाश दिखे हैं। इस दौरान पेटी से बोरी में कैश को रखते वक्त पिस्टल दिखाते बदमाश CCTV में नजर आए हैं।

Read More: Firing on Congress leader : कांग्रेस नेता पर खुलेआम फायरिंग, लग्जरी गाड़ी छोड़कर भागे एक दर्जन से अधिक बदमाश, पुलिस को मिला कट्टा

CG Liquor Shop Robber दरअसल, 14 जनवरी को खोखरा गांव की शराब दुकान के पास कैश कलेक्शन के लिए टीम पहुंची थी। इस दौरान गनमैन पर फायरिंग करके बाइक सवार 2 बदमाशों ने 78 लाख रुपये लूट की वारदात को अंजाम दिया है। घटना को 11 दिन हो गए हैं, लेकिन पुलिस के हाथ खाली है। आपको बता दें, आईजी के निर्देश के बाद एसपी ने 7 अलग-अलग टीम गठित की है, जिसमें 50 से ज्यादा पुलिस कर्मी शामिल है। पुलिस की टीम कई राज्यों में गई है, लेकिन बदमाशों के बारे में अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है।खोखरा शराब दुकान में 14 जनवरी को तीन बदमाश गार्ड को गोली मारकर 78 लाख रुपए लेकर फरार हो गए थे। घायल युवक को जिला अस्पताल से बिलासपुर रेफर किया गया था। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। घायल गार्ड को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया था।

खोखरा गांव में 78 लाख रुपये लूट की घटना कब हुई थी?

खोखरा गांव में 14 जनवरी को शराब दुकान के पास 78 लाख रुपये की लूट की घटना हुई थी। बाइक सवार दो बदमाशों ने गनमैन पर फायरिंग करके कैश लूट लिया।

क्या घटना का CCTV फुटेज सामने आया है?

हां, घटना का CCTV फुटेज सामने आया है जिसमें दो बदमाशों को पेटी से कैश निकालते हुए और पिस्टल दिखाते हुए देखा जा सकता है।

पुलिस ने इस मामले में अब तक क्या कार्रवाई की है?

पुलिस ने इस मामले में 7 अलग-अलग टीमों का गठन किया है, जिसमें 50 से ज्यादा पुलिस कर्मी शामिल हैं। टीम कई राज्यों में जाकर आरोपियों के बारे में जानकारी जुटा रही है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

क्या घायल गनमैन का इलाज किया गया था?

हां, घायल गनमैन को जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया था।

क्या पुलिस को लूट के आरोपियों के बारे में कोई जानकारी मिली है?

फिलहाल पुलिस को लूट के आरोपियों के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है और आरोपियों की तलाश जारी है।