Groom Died Heart Attack in Mandap | Source : File Photo
जांजगीर-चाम्पा: Bride and Groom Died जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल, शादी के विदाई होकर बाद दुल्हन दूल्हे के साथ अपना ससुराल जा रही थी। इसी दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां ट्रक और कार के बीच जबरदस्त भिंडत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही दूल्हा दुल्हन समेत पांच लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद दोनों परिवारों में मातम का माहौल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की और आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर ली है।
Bride and Groom Died मिली जानकारी के अनुसार मामला मुलमुला थाना क्षेत्र के पकरिया के जंगल का है। दरअसल, बलौदा का रहने वाला युवक शिवरीनाराण बारात लेकर गया था। धूमधाम से शादी के बाद दुल्हन अपने दूल्हे के साथ अपना ससुराल आ रही थी। तभी पकरिया के जंगल के पास ट्रक और कार की जबरदस्त टक्कर हो गई। घटना के बाद चीखपुकार मच गई और मौके पर ही दूल्हा दुल्हन समेत पांच लोगों ने दम तोड़ दिया। इस बात की जानकारी जब दोनों के घर वालों को लगी तो पूरे परिवार में शादी की खुशियां मातम में तब्दिल हो गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी ड्राइवर रवि कुमार सारथी के खिलाफ IPC की धारा 304 के तहत गैर इरादतन हत्या और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 के तहत जुर्म दर्ज किया है।
आपको बता दें कि बलौदा निवासी बीजेपी नेता ओमप्रकाश सोनी, उनके बेटे शुभम सोनी, बहु नेहा, उनकी दीदी रेवती, बहनोई सरजू प्रसाद की ट्रक और कार की भिड़ंत की मौत हुई थी। घटना के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर रवि कुमार सारथी को गिरफ्तार कर लिया है।