Bones found in pieces inside KSK plant
जांजगीर-चाम्पा। जिले के अकलतरा क्षेत्र के रोगदा गांव में KSK पॉवर प्लांट की बाउंड्रीवाल के भीतर टुकड़ों में हड्डियां मिली हैं। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और हड्डियों को जांच के लिए बिलासपुर भेज दिया है. कपड़े और आईडी कार्ड से मृतक की पहचान रोगदा गांव के संतू सिंह मरावी के रुप में हुई है, जो KSK पॉवर प्लांट में कार्य करता था। हड्डियों की जांच के बाद पता चलेगा कि आखिर किस वजह से मौत हुई थी ?
दरअसल, रोगदा गांव का सन्तू सिंह मरावी 23 मई को लापता हो गया था। अकलतरा थाना में परिजन ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में इश्तहार भी जारी किया गया था, फिर भी लापता संतू सिंह मरावी का कुछ पता नहीं चला था। इधर आज KSK प्लांट की बाउंड्रीवाल के भीतर टुकड़ों में हड्डियां मिली। परिजन ने कपड़े और आईडी कार्ड से सन्तू सिंह मरावी के रूप में पहचान की है। मामले में पुलिस जांच कर रही है और हड्डियों को बिलासपुर जांच के लिए भेजा गया है। जांच के बाद पता चलेगा कि आखिर उसकी मौत किस वजह से हुई थी ? IBC24 से राजकुमार साहू की रिपोर्ट