बिलासपुरः Janjgir Borewell Rescue अपोलो अस्पताल में भर्ती राहुल साहू के स्वास्थ्य में अब तेजी सुधार हो रहा है। डॉक्टरों की टीम नए-नए तरीके से राहुल को नार्मल स्थिति में लाने की कोशिश कर रही है। इसी क्रम में मंगलवार को राहुल की मस्ती का एक वीडियो सामने आया है। खेल-खेल में फिजियो की टीम राहुल को थेरेपी दे रही है। बॉल और रेजिस्टेंस बैंड के जरिए राहुल के हाथ और पैर का एक्सरसाइज कराया जा रहा है। राहुल एक्सरसाइज को इंजॉय करते हुए फीजियो की टीम के साथ खूब मस्ती कर रहा है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Read more : योग दिवस पर दिग्विजय सिंह ने कर दिया ऐसा ट्वीट कि फिर गरमा गई सियासत, भाजपा-कांग्रेस आए आमने सामने
Janjgir Borewell Rescue डॉक्टरों की मानें तो राहुल के शरीर में फैला इन्फेक्शन 90 प्रतिशत तक कम हो गया है। साथ ही सभी टेस्ट रिपोर्ट नॉर्मल आ गए हैं। मसल्स मजबूत करने अब राहुल को एक्सरसाइज कराया जा रहा है। डॉक्टरों ने 3 से 4 दिनों के भीतर राहुल के पूर्ण स्वस्थ्य होने की संभावना जताई है। बता दें कि 10 जून को राहुल बोरवेल में गिर गया था। जिसे बचाव दल ने 105 घंटे में रेस्क्यू किया था।