Jairam Thakur press conference in Raipur: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान खत्म होने के बाद अब राजनीतिक पार्टियां दूसरे चरण की तैयारियों में जुट गई हैं। धुआंधार प्रचार के लिए राजनीतिक दिग्गजों का फिर से दौरा शुरू हो गया है। इसी क्रम में आज भाजपा नेता जयराम ठाकुर का रायपुर दौरे पर हैं। पूर्व सीएम जयराम ठाकुर रायपुर दौरे के बाद आज सुबह साढ़े 11 बजे प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर निशाना साधा।
हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की घोषणाओं को लेकर तंज कसा कि पूरी न होने वाली घोषणाओं को लेकर वीडियो जारी किया गया। हिमाचल प्रदेश में चुनाव से पहले झूठी गारंटी को लेकर बड़ा खेल इन्होंने किया था। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को हिमांचल चुनाव में प्रभारी बनाया गया था। हिमांचल में कांग्रेस द्वारा जारी वचन पत्र मे पूरे न होने वाले घोषणाओं की जानकारी दी। हिमाचल में सरकार बने 11 महीने हो चुके हैं लेकिन एक भी महिलाओं के खाते में एक रुपए भी नहीं आए। सरकार बनते ही महिलाओं के खाते में पैसे डालने का वादा किया था। हिमाचल में 5 साल में 5 लाख नौकरियां देने का वादा किया गया था। पहली कैबिनेट बैठक में एक लाख नौकरियां निकालने का वादा किया था।
वहीं नौकरी को भी लेकर हिमाचल के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि आज तक एक भी नौकरी हिमाचल में नहीं मिली। बल्कि वहां के भर्ती परीक्षाओं के परिणाम रुक गए हैं। अब तक चारा घोटाला हमने सुना था लेकिन छत्तीसगढ़ आने के बाद गोबर घोटाला भी सुनने को मिल गया। नया रायपुर में कार्यक्रम के दौरान गायों की मौत को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए बोला कि जो भी कहा गया 11 महीने की सरकार में एक भी गारंटी पूरी नहीं हुई है।
Jairam Thakur press conference in Raipur: प्रियंका गांधी के देवास में दिए गए बयान को लेकर कहा कि सबको मकान देने का वादा छत्तीसगढ़ में किया था। मुफ्त में 4 गैस सिलेंडर का वादा, पूर्ण शराबबंदी करने का वादा, संपत्ति कर माफ नहीं हुआ, 200 फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट नही बन पाया। आगे भी यही घोषणाएं हैं जब पहले ही नहीं हुआ तो आगे कैसे होगा?