Publish Date - January 17, 2025 / 09:34 AM IST,
Updated On - January 17, 2025 / 09:34 AM IST
रायपुर: IT Raid In Raipur प्रदेश की राजधानी रायपुर में शुक्रवार को आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। शुक्रवार सुबह से निर्माण कंपनी, रेलवे ठेकेदारों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी की कार्रवाई जारी है। बताया जा रहा है कि कई कारोबारियों के ठिकानों पर भी दबिश दी है।
IT Raid In Raipur जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग ने रेलवे ठेकेदार बजरंग अग्रवाल के घर और ऑफिस पर रेड मारी है। साथ ही उनके भाई संजय अग्रवाल के अवंतिविहार स्थित घर और ऑफिस पर भी दबिश दी है। इसके अलावा RSA इंफ्रा कंपनी के मालिक के घर और ऑफिस पर रेड मारी है। बताया जा रहा है कि टीम अंदर मौजूद है और घर और ऑफिस पर छानबीन कर रही है।
रायपुर में आयकर विभाग ने निर्माण कंपनी और रेलवे ठेकेदारों के ठिकानों पर छापेमारी की। इनमें प्रमुख रूप से रेलवे ठेकेदार बजरंग अग्रवाल और उनके भाई संजय अग्रवाल के घर और ऑफिस पर रेड मारी गई है, साथ ही RSA इंफ्रा कंपनी के मालिक के ठिकानों पर भी दबिश दी गई है।
आयकर विभाग की छापेमारी में क्या कार्यवाही की जा रही है?
आयकर विभाग की टीम घरों और ऑफिसों पर छानबीन कर रही है, ताकि किसी भी तरह की अवैध संपत्ति, टैक्स चोरी या अनियमितताओं का पता लगाया जा सके।
क्या आयकर विभाग की कार्रवाई रोज होती है?
नहीं, आयकर विभाग की छापेमारी या विशेष जांच कार्रवाई कभी-कभी होती है और यह उस समय की स्थिति या जानकारी पर निर्भर करती है। यह आमतौर पर टैक्स चोरी, काले धन या अन्य वित्तीय अनियमितताओं की जांच के लिए की जाती है।
आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान क्या किसी को गिरफ्तार किया गया?
अभी तक इस कार्रवाई के दौरान किसी की गिरफ्तारी की जानकारी नहीं आई है। जांच चल रही है और इसके परिणाम बाद में सामने आ सकते हैं।