48 घंटे की बारिश बनी आफत, नदी-नाले उफान पर, कई गांव का संपर्क टूटा

48 घंटे की बारिश बनी आफत, नदी-नाले उफान पर, कई गांव का संपर्क टूटा! Heavy Rain In bemetara

  •  
  • Publish Date - August 4, 2023 / 09:54 AM IST,
    Updated On - August 4, 2023 / 09:56 AM IST

बेमेतरा। Heavy Rain In bemetara जिले में पिछले 48 घंटे से रुक रुककर हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। तो वहीं कुछ सड़कों पर पानी ऊपर आ गया है। जिससे लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियां हो रही है। भारी बारिश के चलते जलजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं दूसरी ओर बारिश का पानी अब सरकारी दफ्तर में भी भर गया है।

Read More: कृषि मंत्री 4 अगस्त को फसल बीमा जागरूकता रथों को करेंगे रवाना, गांव-गांव घूमकर किसानों को देंगे जानकारी 

Heavy Rain In bemetara दरअसल, पिछले 48 घंटों से बेमेतरा जिले में रुक रुककर बारिश हो रही है। हाफ नदी, सुरही नदी ,फोक नदी और शिवनाथ नदी उफान पर है। वहीं शिवनाथ नदी से लगे गांव में बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा बारिश की वजह से मजगांव, लालपुर, सुड़तला गांव का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है।

Read More: जिले के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश, भारी बारिश के चलते जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश

दूसरी ओर जांजगीर चांपा जिले के सक्ती में भी लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर है। बारिश की वजह से सपनाई नाला के ऊपर से पानी बह रहा है। इसके अलावा मालखरौदा मुख्यमार्ग बाधित हो गया है। जिससे आवाजाही पूरी तरह से प्रभावित हो गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें