कांकेरः सीएम भूपेश बघेल की अपील के बाद पूरे छत्तीसगढ़ बोरे-बासी का क्रेज देखने को मिला। आम लोगों के साथ-साथ प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारी बोरे-बासी खाते दिखे। इसी कड़ी में कांकेर जिले के एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने आज मुड़पार में पत्रकार और किसान राजकुमार के घर में बोरे बासी का स्वाद लिया। वहीं जिले के पुलिस कप्तान को नक्सल प्रभावित मुड़पार में अपने बीच देख ग्रामीण खुश हो गए।
Read more : 58 साल के बुजुर्ग को दिल दे बैठी 8 बच्चों की मां, कोर्ट में कहा- नहीं रहना पति के साथ
इस मौके पर एसपी सिन्हा ने कहा कि स्थानीय खान पान के अन्तर्गत बोरे-बासी को जोड़कर हमारी छत्तीसगढ़ी संस्कृति, विरासत एवं परम्परा को संजोने का अद्भूत कार्य किया जा रहा है। बोरे-बासी खाने से ना सिर्फ गर्मी और लू से राहत मिलती है बल्कि रक्त संचार नियत रहता है। इसे खाने से डी-हाईड्रेशन की समस्या नहीं होती। उन्होंने आगे कहा कि हर श्रमिक, किसान और काम करने वाली बहनों के पसीने में बासी की महक को उनकी संवेदना और मन में श्रमिकों के सम्मान को दर्शाता है।