रायपुर : IPS अशोक जुनेजा अब छत्तीसगढ़ पुलिस के नए मुखिया होगें। राज्य सरकार ने उन्हें अब DGP की जिम्मेदारी दी है। छत्तीसगढ़ CMO ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। बता दें कि अशोक जुनेजा 1989 बैच के IPS अधिकारी है।
read more : भारी बारिश के कारण गई 14 लोगों की जान, आगे भी भारी बारिश का अलर्ट, हवाई सेवाएं रोकी गईं
राज्य सरकार की ओर जारी आदेश के मुताबिक IPS अशोक जुनेजा को डीजीपी के साथ साथ नक्सल ऑपेरशन/एस.आई.बी. एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, छसबल तथा एस.टी.एफ का प्रभार भी संभालेंगे। इससे पहले डीजीपी की जिम्मेदारी संभाल रहे डीएम अवस्थी को अब पुलिस विभाग भेजा गया है।
राज्य शासन द्वारा श्री अशोक जुनेजा,भापुसे (1989) को पुलिस महानिदेशक, छत्तीसगढ़ का कार्यभार सौंपा गया है
श्री जुनेजा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, नक्सल ऑपेरशन/एस.आई.बी. एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, छसबल तथा एस.टी.एफ अतिरिक्त प्रभार के साथ ही पुलिस महानिदेशक का कार्यभार भी देखेंगे pic.twitter.com/kr6AomsMxE— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) November 11, 2021