IPL online satta matka king : कांकेर। छग के कांकेर में पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। आईपीएल सट्टा खेल रहे आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महादेव ऐप से आईपीएल पर सट्टा खिला रहे थे। इस कार्रवाई में 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं करीब 2 करोड़ के लेनदेन का हिसाब भी मिला है। यह पूरा मामला कोतवाली थाने का है।
IPL online satta matka king : ग्वालियर की क्राइम ब्रांच थाना पुलिस और झांसी रोड थाना पुलिस ने IPL मैच पर सट्टा खिला रहे एक सटोरिये को गिरफ्तार किया है, आरोपी बीच सड़क पर मोटर साइकिल पर बैठकर लोगों को ऑनलाइन सट्टा खिला रहा था, आरोपी के मोबाइल से 2 लाख रुपये का हिसाब मिला है, पुलिस आरोपी से उसके नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है।
IPL online satta matka king : देश में इस समय IPL मैचों का फीवर चल रहा है, क्रिकेट प्रेमी अपने पसंदीदा खिलाड़ी की परफोर्मेंस पर प्यास लुटा रहे है तो सटोरिये सट्टा खिलाकर लाखों रुपये का अवैध कारोबार कर रहे हैं, ग्वालियर पुलिस ऐसे सटोरियों पर कड़ी नजर रखे हुए है जिसके अच्छे परिणाम भी सामने आ रहे हैं ।
Follow us on your favorite platform:
Tigress in the Temple : इस मंदिर में पूजा करने…
2 hours ago