राज्यपाल को सौंपी गई जीरम घाटी कांड की जांच रिपोर्ट, 4 हजार 184 पेज में तैयार हुई रिपोर्ट | Investigation report of Jiram Valley incident submitted to Governor, report prepared in 4 thousand 184 pages

राज्यपाल को सौंपी गई जीरम घाटी कांड की जांच रिपोर्ट, 4 हजार 184 पेज में तैयार हुई रिपोर्ट

राज्यपाल को सौंपी गई जीरम घाटी कांड की जांच रिपोर्ट, 4 हजार 184 पेज में तैयार हुई रिपोर्ट

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 PM IST
,
Published Date: November 6, 2021 7:21 pm IST

रायपुर। Jiram Valley incident: छत्तीसगढ़ की बहुचर्चित घटना जीरम घाटी कांड की जांच के लिए भूपेश सरकार ने जांच आयोग का गठन किया था, इस जांच आयोग ने अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है। आयोग ने अपनी जांच रिपोर्ट राज्यपाल अनुसुईया उइके को सौंपी है।

ये भी पढ़ें: रायपुर में प्रीमियम होलसेल एवं रिटेल मार्केट ‘RAMA हाई स्ट्रीट’ की बुकिंग शुरू, एक जगह पूरी होंगी बिजनेस और मनोरंजन की सभी जरूरतें

Jiram Valley incident: जांच आयोग के सचिव संतोष कुमार तिवारी ने यह रिपोर्ट सौंपी है, जांच आयोग ने 4 हजार 184 पेज में रिपोर्ट तैयार की है।

ये भी पढ़ें: मंत्री नवाब मलिक की बेटी नीलोफर का खुला खत, लिखा ‘पेडलर की पत्नी कहा गया.. बच्चों ने दोस्त खो दिए’

बता दें कि 25 मई 2013 हुए इस नक्सल हमले ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया था, इस हमले में कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं समेत 27 लोगों की मौत हुई थी।

 
Flowers