CG Hindi News: IBC24 की खबर का बड़ा असर, जैजैपुर नपां में हुए फर्जीवाड़े की जांच शुरू, टीम ने बाबू को थमाया नोटिस

CG Hindi News: IBC24 की खबर का बड़ा असर, जैजैपुर नपां में हुए फर्जीवाड़े की जांच शुरू, टीम ने बाबू को थमाया नोटिस

  •  
  • Publish Date - September 7, 2024 / 10:49 AM IST,
    Updated On - September 7, 2024 / 10:49 AM IST

सक्ती: CG Hindi News छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में एक बार फिर खबर का असर देखने को मिला है। यहां जिले के नगर पंचायत जैजैपुर के अध्यक्ष ने CMO पर करोड़ों के भ्रष्टाचार का आरोप लगा था। IBC24 ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था। जिसके बाद अब इस फर्जीवाड़े की जांच शुरू हो गई है।

Read More: Aaj Ka Rashifal : आज खुशियों से भर जाएगी इन राशि वालों की झोली, शनिदेव के साथ बरसेगी भगवान गणेश की कृपा, हर मनोकामना होगी पूर्ण 

CG Hindi News जांच शुरू होते ही फर्जीवाड़े करने वालों में हड़कंप मच गई है। कलेक्टर ने मामले को संज्ञान लिया है और पूरे मामले के जांच के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद संयुक्त कलेक्टर कुमार विश्वास व पीडब्ल्यूडी एसडीओ राकेश द्ववेदी नगर पंचायत जैजैपुर पहुंचे और सभी दस्तावेजों की जांच की अधिकारियों के आने के बाद बाबू कार्यालय से नदारत मिले जिसे नोटिस जारी किया गया हैं।वहीं सभी दस्तावेज़ों की बारीकी से जांच की जा रही हैं।

Read More: 100 साल बाद आज बन रहा है ऐसा शुभ संयोग, इन राशियों की बदलेगी किस्मत, पैसों से भर जाएगी तिजोरी 

आपको बता दे कि जैजैपुर सीएमओ और बाबू ने मिलकर 49-49 हजार की करोड़ो रूपये का चेक गलत तरीके से काटने का आरोप नगर पंचायत अध्यक्ष सोनसाय देवांगन ने लगाया था। इस खबर को IBC24 ने प्रमुखता से दिखाया था। जिसके बाद इस मामले की जांच शुरू की गई।

Read More: Vidisha Accident News : अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर..हादसे में 4 लोगों की मौत और 6 घायल 

दरअसल नगर पंचायत जैजैपुर सीएमओ विष्णुप्रसाद गहरवार व श्याम सुंदर साहू दोनों मिलकर ठेकेदारों के नामों पर फर्जी चेक काटकर करोडों रुपए डकार लिए हैं। जिस ठेकेदारों के नामों में चेक कटा है उस ठेकेदारों के द्वारा नगर पंचायत में कोई सामग्री की खरीदी नहीं कि गई और न ही कोई काम किया गया है। उसके बावजूद भी सीएमओ ने बाबू के साथ मिलकर करोडों रूपए का चेक काटकर बैंकों से मिलीभगत करके करोडों रुपए का धोखाधड़ी किया गया है।

Read More: Vidisha Accident News : अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर..हादसे में 4 लोगों की मौत और 6 घायल 

हैरान वाली बात है कि जिस ठेकेदारों के नाम पर चेक कटा है उन ठेकेदारों के खाते में पैसे नहीं डाला गया। बल्कि सीएमओ व बाबू को बैंक के कर्मचारियों ने पैसे का भुगतान कर दिया है। फर्जीवाड़े की खबर दिखाए जाने के बाद जांच टीम जांच के लिए पहुँची और जांच शुरू कर दी गई है। जांच टीम जब पहुंची तब फर्जीवाड़े करने वाले बाबू जवाब देने के बजाय डर से भाग गया और जब बुलाया गया तब भी नहीं पहुँचा। फिर जांच टीम ने बाबू के मकान में नोटिस चस्पा कर 24 घंटे के अंदर पहुँचने कहा गया है और नहीं पहुँचने पर कार्रवाई करने की बात कही गई है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो