Raipur News: राजधानी रायपुर में अंतरराज्यीय उठाईगिरी गैंग की दस्तक, इस इलाके में वारदात से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
राजधानी रायपुर में अंतरराज्यीय उठाईगिरी गैंग की दस्तक, Inter-state theft gang enters capital Raipur, incident creates sensation in this area
रायपुरः Raipur News: राजधानी रायपुर में अंतरराज्यीय उठाईगिरी गैंग की दस्तक हो गई है। गैंग ने मौदहापारा इलाके में बड़ी उठाईगिरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा दी है। हालांकि यह साल 2025 की पहली वारदात है, लेकिन जिस शातिराना अंदाज से दिनदहाड़े लाखों की उठाईगिरी की वारदात को अंजाम दिया है वो पुलिस के लिए सरदर्द बन सकती है।
Raipur News: पुलिस से ही मिली जानकारी के मुताबिक तिल्दा निवासी किराना कारोबारी मुकेश कुमार भोजवानी दुकान के लिए ट्रेन के जरिए रायपुर आए और स्टेशन से जयस्तंभ चौक जाने के लिए शेयरिंग ई रिक्शा में बैठे जिसमें पहले से ही दो महिलाएं सवार थी। पीड़ित कारोबारी जब जयस्तंभ खरीदारी करने लगे और पेमेंट करने के लिए बैग खोला तो उसमें रखे 2 लाख 40 हजार में से 2 लाख रूपयो के नोट की गद्दी गायब थी। कारोबारी ने इसकी सूचना मौदहापारा थाना पहुंचकर पुलिस को दी तो हरकत में आई पुलिस ने ने सभी सीसीटीवी खंगाले तो उसमें से उक्त दोनों महिलाएं गुरुनानक चौक और मंजू ममता होटल के बीच उतरी है।
पुलिस इस बात की आशंका जता रही है कि सीसीटीवी में दिख रही दोनों महिलाओं द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया है। आपको बता दे कि रायपुर में इस तरह की उठाईगिरी की ये पहली वारदात नहीं है इस तरह की पहले हुई वारदातों में महाराष्ट्र के गोंदिया से आने वाले गैंग को पकड़ा है और इस वारदात में भी महिलाओं के हुलिए के हिसाब से गोंदिया का उठाईगिरी गैंग के शामिल होने की आशंका पुलिस जता रही है। इस वारदात के आरोपियों को पुलिस ने जल्दी नहीं पकड़ा तो शहर में इस तरह की उठाईगिरी की कई बड़ी वारदातें सामने आ सकती है। फिलहाल मौदहापारा थाना पुलिस ने FIR दर्जकर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें उठाईगिरी गैंग की तलाश में जुटी हुई है।

Facebook



