CG News: छत्तीसगढ़ के इस गांव में शुरू हुई नई पहल, स्थानीय मातृभाषा में बच्चों को दी जाएगी शिक्षा

Initiative to provide education in local mother tongue in Pakin छत्तीसगढ़ के इस गांव में स्थानीय मातृभाषा में बच्चों को दी जाएगी शिक्षा

  •  
  • Publish Date - July 17, 2023 / 02:24 PM IST,
    Updated On - July 17, 2023 / 02:25 PM IST

Initiative to provide education in local mother tongue in Pakin सरायपाली। छत्तीसगढ़ सरकार के स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा जहां स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर उड़ीसा से लगे सीमावर्ती गांव में स्थानीय मातृभाषा में शिक्षा देने की पहल भी शुरू की गई है। लिहाजा उड़ीसा के समीप स्थित सरायपाली ब्लाक के पैकिन गांव में उड़िया भाषा में भी बच्चों की पढ़ाई की जा रही है। इसके लिए उड़िया भाषा के जानकार स्थानीय शिक्षक की भी व्यवस्था की गई है।

READ MORE: सरायपाली की बेटी ने बढ़ाया प्रदेश का मान, मिस आइकॉन ऑफ इंडिया का खिताब किया अपने नाम 

यह पहल सरायपाली ब्लाक के ग्राम पैकिन में की जा रही है, जहां के प्राथमिक शाला में 1 घंटे तक बच्चों को उड़िया भाषा और ओडिआ लिपि में शिक्षा दी जाती है, उड़ीसा के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित गांव में मातृभाषा उड़िया है लिहाजा स्कूल में उड़िया भाषा की पढ़ाई होने के बाद बच्चों को अन्य पाठ्यक्रम को समझने में बड़ी आसानी हो रही है। पैकिन स्कूल के प्रधान पाठक और ओड़िया शिक्षक से बात करने पर उन्होंने कहा कि वर्ष 2004 से यह पहल की जा रही है और इससे बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। IBC24 से भूषण साहू की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें