Indian Open U-23 Athletics Competition 2024: भिलाई। छत्तीसगढ़ में कई ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ी हैं जो अभी प्रतिभा का प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम हमेशा आगे बढ़ाते हैं। इसी कड़ी में खबर सामने आई है की युवा एथलीट में भिलाई की बेटी संकीर्तना थोटा को गोल्ड मेडल मिला है। संकीर्तना थोटा ने 1500 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल हासिल किया है।
बता दें कि बिहार के पटना में इंडिया ओपन अंडर 23 एथलिस्ट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के तत्वावधान में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं बिहार एथलेटिक्स संघ की संयुक्त मेजबानी में शनिवार यानी 28 सितंबर से स्थानीय पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसका समापन 30 सितंबर को हुआ। इस प्रतियोगिता में भिलाई की संकीर्तना ने अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया और छत्तीसगढ़ को गोल्ड दिलाया। गोल्ड हासिल कर भिलाई की बेटी ने न सिर्फ भिलाई बल्कि पूपे प्रदेश का नाम रौशन किया है।
Indian Open U-23 Athletics Competition 2024: बिहार राज्य एथलेटिक्स संघ के सचिव लियाकत अली ने बताया कि बिहार एथलेटिक्स संघ बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रन शंकरण एवं बिहार सरकार के सहयोग निरंतर अपनी ऊंचाइयों को छू रहा है।
Follow us on your favorite platform: