छत्तीसगढ़: कोरोना के सक्रिय मामलों में हुई बढ़ोतरी, 12 जिलों में मिले 28 मरीज, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता

बीते 14 दिनों में कोरोना के सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी हुई है। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 12 जिलों में कोरोना के 28 नए मरीज मिले।

  •  
  • Publish Date - October 30, 2021 / 08:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है। बीते 14 दिनों में कोरोना के सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी हुई है। शुक्रवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 12 जिलों में कोरोना के 28 नए मरीज मिले।

यह भी पढ़ें : पत्नी साधना सिंह के साथ आजीविका मिशन हाट पहुंचे सीएम शिवराज सिंह, स्व सहायता समूह की महिलाओं से की दीये की खरीदी

दो माह बाद कबीरधाम में कोरोना का मरीज मिला है। हालांकि ​पॉजिटिविटि दर 0.12 प्रतिशत है। बता दें कि कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद नियमों को लेकर लगातार लापरवाही बरती जा रही है। यहीं कारण है कि कोरोना के मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस नेता की दबंगई, थाने के अंदर ही करने लगा गाली-गलौज, पुलिस ने दर्ज किया मामला

स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता

कोरोना के बढ़ते मामलों से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। बता दें कि त्यौहारी सीजन के चलते बाजारों में भीड़ उमड़ रही है वहीं कोरोना प्रोटोकॉल का कहीं भी पालन नहीं हो रहा है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन, जंगल सफारी, एयरपोर्ट में कोरोना का जांच नहीं हो रहा है। यहीं कारण है कि कोरोना के मामले बढ़े हैं।

यह भी पढ़ें : पत्नी साधना सिंह के साथ आजीविका मिशन हाट पहुंचे सीएम शिवराज सिंह, स्व सहायता समूह की महिलाओं से की दीये की खरीदी