बिलासपुर: हाईकोर्ट ने डामर घोटाला मामले में राज्य सरकार से स्टेटस रिपोर्ट तलब की है। साथ ही दो हफ्ते में इस सवाल का जवाब मांगा है अब तक इस मामले में क्या कार्रवाई हुई।
आपको बता दें कि साल 2016 में रायपुर के वीरेंद्र पांडेय ने हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी। इसमें कहा गया था कि प्रदेशभर में 21 सड़कों के निर्माण के लिए ADB की ओर से 1200 करोड़ रुपये का कर्ज लिया गया था।
इसमें 1200 करोड़ में से करीब 200 करोड़ रुपये के घोटाले की आशंका है। एक ही बिल को लगाकर कई सड़कों का निर्माण होना दर्शाया गया है। याचिका में मामले की जांच कराने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई थी।
Read More: सच छिपाती है ब्यूरोक्रेसी.. क्या है सीएम के इस बयान के सियासी मायने?