सूरजपुर: Surajpur Murder latest update छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हुई प्रधान आरक्षक की पत्नी और बच्ची की निर्मम हत्या के बाद पूरे प्रदेश में आक्रोश का माहौल देखने को मिल रहा है। लोग आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। आरोपी कुलदीप साहू के घर पर धावा बोल दिया है और घर को आग के हवाले कर दिया है। गुस्साएं लोगों ने मौके पर मौजूद SDM की भी पिटाई कर दी। बता दें कि आगजनी के दौरान आरोपी का परिवार मौजूद था। पुलिस ने आरोपी के परिजनों को सुरक्षित थाने लेकर आ गई है।
Surajpur Murder latest update वहीं दूसरी ओर इस हत्याकांड को लेकर अब प्रदेश में सियासत भी गर्म होती जा रही है। इसे लेकर भाजपा और कांग्रेस के नेता आमने-सामने आ गए हैं। घटना पर पूर्व मंत्री TS सिंहदेव ने एक्स पर लिखा कि सभी छत्तीसगढ़ वासी बहुत ही कष्ट के साथ प्रदेश को एक ‘भयावह अपराध प्रदेश’ में तब्दील होते हुए देख रहे हैं। अपराधी निर्भीक हैं जैसे उन्हें या तो प्रशासन का डर नहीं, या उसके समर्थन पर पूरा भरोसा है। सूरजपुर में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या ने एक बार फिर सरकार और कानून-व्यवस्था की निष्क्रियता को उजागर किया है। जब एक पुलिसकर्मी के परिवार को इस तरह के खतरे में है, तो आम नागरिकों की सुरक्षा का क्या हाल होगा? सरकार की सुरक्षा व्यवस्था में चूक ने हमारे समाज को एक डरावने भविष्य में धकेल दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना सूरजपुर जिले के कोतवाली थाना इलाके का है। जहां एक प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी कुलदीप साहू ने दोनों को मौत के घाट उतार दिया है। घटना देर रात की है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर देर रात प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी का अपहरण किया, फिर दोनों को मौत के घाट उतार दिया। दोनों के शव घर से लगभग 5 किमी दूर खेत में मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही SP सहित बड़ी संख्या में पुलिस टीम मौके पर पहुंचे हैं। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।
हालांकि वारदात की वजहों का खुलासा नहीं हो पाया है। आंशका जताई जा रही है कि पुलिस की गिरफ्तारी से खुन्नस खाकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि जिस समय बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया, उस समय प्रधान आरक्षक ड्यूटी पर गया हुआ था। देर रात करीब एक बजे जब वह घर लौटा तो बाहर का दरवाजा खुला था। दरवाजे के बाहर खून के घसीटने के निशान नजर आने से उसके होश उड़ गए। भीतर जाकर जब वह देखा तो पत्नी और बेटी दोनों नहीं थे। किचन में काफी सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने तत्काल कोतवाली थाने में इसकी सूचना दी।