रायपुरः छत्तीसगढ़ के रायपुर में सिरिंज की कमी का मामला सामने आया है। जिसके चलते रायपुर में वैक्सीनेशन प्रभावित हो गया है। जिले में वैक्सीन सेंटर्स की संख्या 70% तक कम कर दी गई है। पहले जहां जिले में लगभग 200 सेंटर्स में कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही थी, जो अब लगभग 70 सेंटर्स तक सीमित हो गया है, लेकिन अब इस सेंटर्स से भी लोगों को वापस भेजा जा रहा है।
read more : ये है दुनिया के सबसे कंजूस मां- बाप, अपने बच्चों से करवाते है घिनौना काम, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
आप को बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीते 3 दिनों में 3 लाख से भी ज्यादा वैक्सीन की डोज प्रदेश पहुंची है। रायपुर CMHO का कहना है कि रायपुर में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन है लेकिन जिन केंद्रों में लोग अधिक संख्या में पहुंच रहे थे, वहां सिरिंज भेज दिया गया है।