in Chhattisgarh today Reported 6015 New Case of Corona

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी, आज 6015 नए मरीजों की पुष्टि, 7 की मौत

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी, आज 6015 नए मरीजों की पुष्टि, 7 की मौत! in Chhattisgarh today Reported 6015 New Case of Corona

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 PM IST
,
Published Date: January 13, 2022 9:18 pm IST

रायपुर: 6015 New Case of Corona छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। आज भी प्रदेश में 6015 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 4636 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 7 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई।

Read More: होम आइसोलेशन के ​लिए इच्छुक मरीज यहां कराएं अपना पंजीयन, दवाओं की होम डिलीवरी भी उपलब्ध

6015 New Case of Corona आज 6015 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों प्रदेश में पॉजिटिव दर 9.51 प्रतिशत हो गई है। बता दें कि आज प्रदेश में 63221 लोगों की जांच की गई थी।

Read More: भाई के जाते ही बहनों ने बुलाया अपने आशिकों को, लौटा घर तो चारपाई के नीचे…

जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर 2020
दुर्ग 673
कोरबा 520
बिलासपुर 459
रायगढ़ 454
जांजगीर 281
राजनांदगांव 246
जशपुर 226
सरगुजा 194
कोरिया 137
दंतेवाड़ा 78
धमतरी 76
बालोद 67
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 62
सूरजपुर 55
कांकेर 54
बलौदाबाजार 50
मुंगेली 51
बलरामपुर 45
बस्तर 44
बीजापुर 43
सुकमा 32
बालोद 31
नारयाणपुर- 28
कबीरधाम 27
कांकेर 27
कबीरधाम 26
महासमुंद 25
गरियाबंद 24
कोंडागांव 23
बीजापुर 23
बेमेतरा 22

 
Flowers