CG News: छत्तीसगढ़ में पत्नी ने अपने ही पति से की 80 लाख की ठगी, फिर भाई के साथ फरार!

wife cheated her husband of Rs 80 lakhs: छत्तीसगढ़ के भिलाई से ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है। हालांकि मामला पांच साल पुराना है, पर कोर्ट के आदेश पर सुपेला थाना में अब जाकर केस दर्ज किया गया है।

  • Reported By: Komal Dhanesar

    ,
  •  
  • Publish Date - December 8, 2024 / 08:47 PM IST,
    Updated On - December 8, 2024 / 08:47 PM IST

भिलाई: wife cheated her husband of Rs 80 lakhs, अक्सर लोग अंजान लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं, लेकिन एक पत्नी ने अपने ही पति से 80 लाख रुपए की ठगी कर ली। छत्तीसगढ़ के भिलाई से ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है। हालांकि मामला पांच साल पुराना है, पर कोर्ट के आदेश पर सुपेला थाना में अब जाकर केस दर्ज किया गया है।

दरअसल सेक्टर 6 निवासी नटराज मुदलियार 31 अगस्त 2019 को बीएसपी में सीनियर टेक्नीशियन के पद से रिटायर्ड हुए। रिटायरमेंट के बाद मिले 80 लाख रुपए को उन्होंने सुपेला स्थित बैंक ऑफ इंडिया में जमा करा दिया। इस ब्रांच में नटराज मुदलियार और उसकी पत्नी राजकुमारी मुदलियार उर्फ मीना का ज्वाइंट खाता था। इसके बाद उसकी पत्नी ने अपने भाई गोविन्द स्वामी के संग मिलकर उस उक्त रकम को बिना उसे बताए कहीं इन्वेस्ट कर दिया।

read more:  तनीषा-अश्विनी ने गुवाहाटी मास्टर्स खिताब बरकरार रखा, अनमोल उप विजेता रहीं

सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि चूंकि ज्वाइंट अकाउंट होने से राजकुमारी ने चेक पर साइन किया था और सारे पैसे अलग-अलग जगह शिफ्ट कर दिए गए। इस बात का खुलासा तब हुआ जब 9 दिन बाद नटराजन 2019 को अपने ज्वाइंट अकाउंट से कुछ पैसे निकालकर अपनी मां के खाते में ट्रांसफर करने के लिए बैंक पहुंचा। जहां उसे पता चला कि उसके बैंक खाते में कोई रकम जमा ही नहीं है।

पूछताछ करने पर पता चला कि उसकी पत्नी राजकुमारी मुदलियार और साले गोविंद स्वामी ने पूरे 80 लाख रुपए उसकी जानकारी के बिना ट्रांसफर करा लिए। इस दौरान बैंक द्वारा भी रकम ट्रांसफर करने के संबंध में उसे कोई एसएमएस नहीं किया गया। जिससे बैंक मैनेजर की भी भूमिका पर प्रार्थी ने सवाल उठाया।

read more: महाराष्ट्र: विधानसभा अध्यक्ष के रूप में नार्वेकर का निर्विरोध चुना जाना लगभग तय

वहीं रकम मिलने के बाद उसकी पत्नी और साला चेन्नई चले गए। जिसके बाद यह प्रकरण कोर्ट में था, लेकिन कल ही न्यायालय से इस मामले में एफआईआर दर्ज करने आदेश जारी किया गया है। जिसके बाद इस प्रकरण पर सुपेला थाना पुलिस ने पत्नी, साले और बैंक मैनेजर के खिलाफ धारा 420, 406, 120बी के तहत अपराध दर्ज किया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp