DEO and BEO suspended : प्रभारी डीईओ और बीईओ पर गिरी निलंबन की गाज, इस वजह से की गई कार्रवाई

DEO and BEO suspended : सूरजपुर जिले के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी और आरंग के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।

  •  
  • Publish Date - September 23, 2023 / 09:22 AM IST,
    Updated On - September 23, 2023 / 09:22 AM IST

रायपुर : DEO and BEO suspended : राज्य शासन द्वारा सूरजपुर जिले के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी और आरंग के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को कार्य में लापरवाही और अनियमितता बरतने के कारण निलंबित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : Minister Kawasi Lakhma Statment : अवैध शराब बेचने वालों और तस्करी करने वालों पर करें सख्त कार्रवाई, आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने अधिकारियों को दिए निर्देश 

DEO and BEO suspended : स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश अनुसार सूरजपुर जिले के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल को मिलेट आधारित खाद्य सामग्री वितरण के लिए निर्धारित नियमों की अवहेलना तथा मिलेट सामग्री खरीदी में गड़बड़ी के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबित अवधि में राम ललित पटेल का मुख्यालय संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा कार्यालय सरगुजा निर्धारित किया गया है।

यह भी पढ़ें : School Safai Karamchari Sangh Strike : आज मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी, इन मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन 

DEO and BEO suspended : इसी प्रकार आरंग विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एन.पी. कुर्रे को आरंग विकासखण्ड की अनुपस्थित शिक्षिका के विरूद्ध कार्रवाई नहीं करने और शिक्षिका का वेतन आहरण करने के फलस्वरूप तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कुर्रे का मुख्यालय संभागीय संयुक्त संचालक (शिक्षा) रायपुर नियत किया गया है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp