Reported By: Jitendra Thawait
,बिलासपुर: CG Crime News बिलासपुर में युवकों के एक गुट ने बीजेपी नेता के बेटे से साथ जमकर मारपीट की है। युवकों ने इस दौरान ईंट पत्थर से हमला करते हुए वाहनों में भी तोड़फोड़ की है। घटना का CCTV फूटेज सामने आया है। क्षेत्रवासियों ने मामले की शिकायत एसपी से करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल, पूरा मामला सिरगिट्टी क्षेत्र का है, जहां बीजेपी महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष गायत्री मनोज दुबे के बेटे कृष्णा दुबे के साथ युवकों के गुट ने जमकर मारपीट की और मोहल्ले में हंगामा मचाया। बताया जा रहा है, कृष्णा दुबे घर पर था।
इसी दौरान कुछ युवक हांथ में ईंट पत्थर लेकर मोहल्ले में हंगामा मचा रहे थे। हंगामा करने से मना करने पर युवकों ने कृष्णा से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान युवकों ने ईंट पत्थर से हमला करते हुए वहां रखे वाहनों में भी तोड़फोड़ की।
CG Crime News पूरे घटना का CCTV फूटेज भी अब सामने आया है। घटना से क्षेत्रवासी आक्रोशित हैं। उन्होंने घटना में बाहरी युवकों के शामिल होने की आशंका व्यक्त की है। उनका कहना है, क्षेत्र में जैविक खाद के मार्केटिंग के नाम पर बड़ी संख्या में बाहरी युवक आते जाते हैं और अस्थाई रूप से निवास करते हैं। जो आए दिन इस तरह उत्पात मचाकर हंगामा करते हैं। जिससे क्षेत्र का माहौल भी खराब हो रहा है। क्षेत्रवासियों ने इसे लेकर एसपी से शिकायत करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।