bilaspur me bjp neta ke bete se marpeet ka video

CG Crime News: बिलासपुर में बीजेपी नेता के बेटे के साथ जमकर मारपीट, CCTV में कैद हुई वारदात, मचा बवाल

Bilaspur crime news: दरअसल, पूरा मामला सिरगिट्टी क्षेत्र का है, जहां बीजेपी महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष गायत्री मनोज दुबे के बेटे कृष्णा दुबे के साथ युवकों के गुट ने जमकर मारपीट की और मोहल्ले में हंगामा मचाया। बताया जा रहा है, कृष्णा दुबे घर पर था।

Edited By :   |  

Reported By: Jitendra Thawait

Modified Date: December 16, 2024 / 05:08 PM IST
,
Published Date: December 16, 2024 5:08 pm IST

बिलासपुर: CG Crime News बिलासपुर में युवकों के एक गुट ने बीजेपी नेता के बेटे से साथ जमकर मारपीट की है। युवकों ने इस दौरान ईंट पत्थर से हमला करते हुए वाहनों में भी तोड़फोड़ की है। घटना का CCTV फूटेज सामने आया है। क्षेत्रवासियों ने मामले की शिकायत एसपी से करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

दरअसल, पूरा मामला सिरगिट्टी क्षेत्र का है, जहां बीजेपी महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष गायत्री मनोज दुबे के बेटे कृष्णा दुबे के साथ युवकों के गुट ने जमकर मारपीट की और मोहल्ले में हंगामा मचाया। बताया जा रहा है, कृष्णा दुबे घर पर था।

read more:  UP News: पीएम मोदी आदेश करें, एक सेकंड में इस्तीफा दे दूंगा; योगी के मंत्री ने क्यों कही ये बात 

इसी दौरान कुछ युवक हांथ में ईंट पत्थर लेकर मोहल्ले में हंगामा मचा रहे थे। हंगामा करने से मना करने पर युवकों ने कृष्णा से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान युवकों ने ईंट पत्थर से हमला करते हुए वहां रखे वाहनों में भी तोड़फोड़ की।

CG Crime News पूरे घटना का CCTV फूटेज भी अब सामने आया है। घटना से क्षेत्रवासी आक्रोशित हैं। उन्होंने घटना में बाहरी युवकों के शामिल होने की आशंका व्यक्त की है। उनका कहना है, क्षेत्र में जैविक खाद के मार्केटिंग के नाम पर बड़ी संख्या में बाहरी युवक आते जाते हैं और अस्थाई रूप से निवास करते हैं। जो आए दिन इस तरह उत्पात मचाकर हंगामा करते हैं। जिससे क्षेत्र का माहौल भी खराब हो रहा है। क्षेत्रवासियों ने इसे लेकर एसपी से शिकायत करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

read more:  Sambhal temple: फिर खोला गया संभल का भस्म शंकर मंदिर, प्राचीन कुएं से मिली तीन क्षतिग्रस्त मूर्तियां 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers