छत्तीसगढ़ में मिशन 2023 लेकर भाजपा नेताओं की दिल्ली में अहम बैठक, जेपी नड्डा ने दिए इन क्षेत्रों में संगठन की गतिविधि तेज करने के निर्देश

छत्तीसगढ़ में मिशन 2023 लेकर भाजपा नेताओं की दिल्ली में अहम बैठक! Important meeting of BJP leaders in Delhi for Mission 2023 in Chhattisgarh

  •  
  • Publish Date - April 28, 2022 / 10:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

रायपुर: Mission 2023 in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में मिशन 2023 को लेकर दिल्ली में भाजपा की एक अहम बैठक हुई। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और महामंत्री बीएल संतोष ने ये बैठक ली। बैठक में 2018 में हुई हार-जीत और 2019 में हुई लोकसभा हार-जीत के विधानसभा वार आंकड़ों पर चर्चा हुई। खासकर बस्तर और सरगुजा में संगठन की गतिविधि तेज करने के निर्देश दिए गए।

Read More: कल जारी होगा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम, दोपहर 1 बजे से यहां देख सकेंगे रिजल्ट

Mission 2023 in Chhattisgarh ग्रामीण क्षेत्रों में केंद्र सरकार की योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने के भी निर्देश दिए गए। बैठक में पिछले 3 महीने की कार्य योजना की समीक्षा की गई। इस दौरान जेपी नड्डा बैठक में छत्तीसगढ़ के चारों नेताओं को कहा कि राज्य सरकार को कई मुद्दों पर घेरे। जमीनी स्तर पर जनता के मुद्दों को उठाए।

Read More: ‘मेरी गाड़ी में भी लगे Baahubali के भल्लालदेव के रथ जैसा चक्र’ जानिए गर्भवती महिला ने कलेक्टर से क्यों की ये मांग

बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने बताया कि 5 मई से 20 मई तक छत्तीसगढ़ के सभी नेता और कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जाएंगे। जहां मोदी सरकार की सफलताओं और राज्य सरकार की असफलताओं को फोकस किया जाएगा। भाजपा नेताओं ने बैठक में जेपी नड्डा से जून महीने में छत्तीसगढ़ दौरे का आग्रह किया। ढाई घंटे से ज्यादा देर तक चली इस बैठक में राष्ट्रीय संगठन मंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी, पूर्व सीएम रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय और संगठन मंत्री पवन साय मौजूद रहे।

Read More: अब चिंता छोड़ धूमधाम से करें बेटी की शादी, परिजनों को इतने पैसे देगी इस राज्य की सरकार