आप हैं अगर तनाव से ग्रस्त तो न करें फिक्र, यह किया है सरकार ने उपाय..देखें |

आप हैं अगर तनाव से ग्रस्त तो न करें फिक्र, यह किया है सरकार ने उपाय..देखें

प्रदेश के शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय चिकित्सालय रायपुर एवं बिलासपुर में एक अप्रैल 2022 से प्रत्येक शुक्रवार को विशेष मानसिक स्वास्थ्य इकाई के संचालन की शुरूआत की गई है। special mental health unit in Government Ayurvedic College Hospital

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : April 6, 2022/9:27 pm IST

रायपुर। 6 अप्रैल 2022। special mental health unit : प्रदेश के शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय चिकित्सालय रायपुर एवं बिलासपुर में एक अप्रैल 2022 से प्रत्येक शुक्रवार को विशेष मानसिक स्वास्थ्य इकाई के संचालन की शुरूआत की गई है। पिछले शुक्रवार की तरह आगामी शुक्रवार 8 अप्रैल को भी रायपुर और बिलासपुर स्थित शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय चिकित्सालय में विशेष मानसिक स्वास्थ्य ओपीडी संचालित की जाएगी।

read more:Maa Mahamaya के CM Bhupesh Baghel ने किए दर्शन | प्रदेश की खुशहाली की कामना की

special mental health unit : आयुष संचालनालय के सहायक संचालक डॉ. विजय साहू ने बताया कि हर शुक्रवार को संचालित होने वाली विशेष ओपीडी में मानसिक समस्याओं से जूझ रहे व्यक्तियों को आयुर्वेद के माध्यम से उपयुक्त उपचार एवं स्वस्थ जीवन शैली सम्बंधित मार्गदर्शन निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। आवश्यकता अनुसार इन मरीजों को पंचकर्म सेवाएँ भी प्रदान की जाएगी।

read more:ग्रेजुएशन के 2nd ईयर में पढ़ाई जाएगी भगवद गीता, सीएम बोले- उच्च शिक्षा विभाग बना रहा योजना

मानसिक स्वास्थ्य सलाह

कब: प्रति शुक्रवार
कहां: बिलासपुर व रायपुर के आयुर्वेद अस्पताल में
समय: सुबह 11 बजे से

उन्होंने बताया कि शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय चिकित्सालय रायपुर एवं बिलासपुर में पिछले शुक्रवार 1 अप्रैल को इस सिलसिले की शुरूआत करते हुए विशेष ओपीडी संचालित कर मानसिक स्वास्थ्य से पीड़ित मरीजों की निःशुल्क जाँचकर उपचार प्रदान किया गया था।