रायपुर : CG Politics : प्रदेश के कवर्धा जिले में फर्जी वोटर लिस्ट उजागर होने के बाद बांग्लादेशी विदेशी घुसपैठियों पर फिर जुबानी जंग छिड़ गई है। विपक्ष पूछ रहा है कि बताएं कितने घुसपैठिए हैं, कितनों को अब तक बाहर किया, तो सत्ता पक्ष का दावा है कार्रवाई पहले से जारी है। एक-एक अवैध नाम कटेगा। सवाल है कि क्या वाकई वक्त-वक्त पर खास मकसद से वर्ग विशेष के लोगों को वोटर लिस्ट में जोड़ा गया, लोकतंत्र के खिलाफ ये साजिश आखिर किसने की है?
CG Politics : क्या छत्तीसगढ़ में विदेशी घुसपैठिए हैं, क्या यहां बांग्लादेशी घुसपैठियों ने वोटर कार्ड बनवा कर बड़ी संख्या में मतदान भी किया है? ये सवाल साल 2018 से 2023 के बीच कांग्रेस सरकार के समय, विपक्ष में रही भाजपा ने बार-बार उठाया। विपक्ष में रही बीजेपी ने बस्तर, सरगुजा समेत कई क्षेत्रों में मतदाता सूचि में फर्जी तरीके से नाम जुड़वाने को लेकर हंगामा शिकायतें की, मुद्दे पर जबरदस्त हंगामा भी हुआ। इसी दौरान कवर्धा में तत्कालीन प्रदेश महामंत्री और वर्तमान गृह मंत्री विजय शर्मा ने कवर्धा में बांग्लादेशी घुसपैठियों और रायपुर में फर्जी तरीके से मुस्लिमों के मतदाता सूची में नाम जोड़ने का आरोप लगाया था। 2023 में भाजपा सरकार बनने के बाद कवर्धा राष्ट्रवादी जन विचार मंच के पदाधिकारी ने कलेक्टर को दस्तावेजों के साथ इसकी शिकायत की, जिसपर कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं, जिसकी रिपोर्ट एक महीनें में पेश होगी। कलेक्टर के आदेश पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा विपक्ष में भाजपा के बड़े नेता घुसपैठियों की बात करते थे। सालभर हो गया सरकार बने कितने घुसपैठियों को चिन्हित किया ?किनके खिलाफ क्या कार्रवाई किए सरकार बताएं?
CG Politics : विपक्ष के वार पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने जमकर पलटवार किया। कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठिए हर जगह हैं, बस्तर, कोंडागांव, रायपुर समेत कई जिलों में कार्रवाई जारी है। उन्होंने चेताया कि घुसपैठिए बोरिया बिस्तर बांध लें,वर्ना कार्रवाई को तैयार रहें।
मुद्दा गंभीर है, यहां सवाल ये है कि नकली वोटर असली सूची में शामिल कैसे हुए। क्या सियासी मकसद से वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की गई, क्या ये सब इलाके की डेमोग्राफी बदलने की साजिश के तौर पर हुआ। क्या अन्य जगहों पर भी फर्जी वोटर्स पर जल्द शिकंजा कसेगा?