रायपुर । IBC24 हमेशा सामाजिक सरोकार के लिए जाना जाता है। सामजिक सरोकार में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हमेशा नवाचार के लिए जाना जाता है। इसी क्रम में IBC24 शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे महासमुंद से ‘जिला चौपाल कल आज और कल’ का आयोजन कर रहा है।
read more: ‘अवतार’ के बहुप्रतीक्षित सीक्वल का नाम होगा ‘अवतार : द वे ऑफ वॉटर’
इस कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन के साथ विधिवत आगाज किया गया। राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के बच्चों को बेहतर आधुनिक शिक्षा देने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल योजना शुरू की गई है। ये योजना महासमुंद जिले में भी शुरू की गई है।
महासमुंद से.. जिला चौपाल, कल आज और कल
देखिए शुक्रवार 2:30 बजे सिर्फ #IBC24 पर #CGNews #Chhattisgarh @puneetpathak78 #Mahasamund #जिला_चौपाल pic.twitter.com/G22QGRTFo5
— IBC24 News (@IBC24News) April 27, 2022
read more: उद्यमिता के केंद्र बन गए हैं भारत के छोटे शहर: रितेश अग्रवाल, ओयो सीईओ
महासमुंद …. ‘जिला चौपाल कल आज और कल’ कार्यक्रम में शिक्षा जगत, इंजीनियरिंग, स्वास्थ्य आदि क्षेत्र से जुड़े एक्सपर्ट अपने विचार रखेंगे।