IBC24 Bemisal Bastar: बस्तर के लिए वरदान साबित हो रहा है आयुष्मान भारत योजना.. गंभीर बीमारियों के इलाज में निभा रही बड़ी भूमिका
बस्तर के अंदरूनी इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं का काफी विस्तार हुआ हैं। यहाँ आयुष्मान भारत योजना बनी गरीबों का सहारा बनकर सामने आई हैं। यह केंद्रीय योजना गंभीर बीमारियों के इलाज में बड़ी भूमिका निभा रही हैं।
IBC24 Bemisal Bastar
रायपुरः IBC24 Bemisal Bastar: वैसे तो धरती का स्वर्ग कहा जाता है, लेकिन अगर बस्तर को छत्तीसगढ़ को स्वर्ग कहा जाए तो ये कहीं भी गलत नहीं होगा। बस्तर दुनिया भर में सिर्फ वनों के लिए नहीं बल्कि अपनी अनूठी सममोहक संस्कृति के लिए पहचाना जाता है। यहां के आदित जनजातियों की परंपराएं, लोकगीत, लोक नृत्य, स्थानीय भाषा, शिल्प एवं लोक कला की पूरी दुनिया कायल है। आज आईबीसी 24 ये जानने की कोशिश कर रहा है कि सरकार की सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा या नहीं। बता दें कि आईबीसी 24 सदा से जनता की आवाज और जनहित की बात सरकार तक पहुंचाने का माध्यम बना है और हमेशा इस बात पर अडिग रहेगा कि ‘सवाल आपका है’
बस्तर के अंदरूनी इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं का काफी विस्तार हुआ हैं। यहाँ आयुष्मान भारत योजना बनी गरीबों का सहारा बनकर सामने आई हैं। यह केंद्रीय योजना गंभीर बीमारियों के इलाज में बड़ी भूमिका निभा रही हैं। अस्पतालों में लैब और जांच की आधुनिक सुविधाओं में बढ़ोत्तरी हुई हैं। विभाग ने मरीजों के लिए पोषण को लेकर विशेष अभियान भी चलाया जिसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला हैं।
स्वास्थ्य विभाग लगातार ऐसी कोशिशें कर रहा है जिससे बस्तर के सुदूर इलाकों तक पहुंच कर स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार हो सके। गांव गांव तक और हर गरीब तक राहत के लिए केंद्र सरकार की कई योजनाएं काम कर रही है। इसी में से एक योजना है आयुष्मान भारत योजना इन्हीं कोशिशों का नतीजा है जो आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है। बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में टीबी से लेकर कैंसर जैसी घातक बीमारियों के इलाज में आयुष्मान भारत योजना बड़ी भूमिका निभा रही है। स्वास्थ्य विभाग की अथक प्रयास की बदौलत जिला अस्पताल में मरीजों के इलाज लिए लैब और एक्सरे की सुविधा के साथ आधुनिक मिशीनें उपलब्ध हैं .. यही नहीं टीबी की जांच और दवाइयां भी निः शुल्क हैं। इसके अलावा वनवासी क्षेत्र होने के कारण मरीजों को हर महीने 750 रु भी दिया जाते हैं। वहीं टीबी मरीजों के लिए पोषण को लेकर विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है।
IBC24 Bemisal Bastar: एक तरफ केंद्र सरकार स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाएं चला रही है तो दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए सुविधाओं का जाल बिछाने में जुटा है।

Facebook



