Singhdev’s statement
रायपुर, छत्तीसगढ़। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सोशल मीडिया में लगातार वायरल हो रहे अपने इस्तीफे की खबर को झूठी और फेक करार दिया है।
पढ़ें- भारत में जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वैक्सीन को आपात इस्तेमाल के लिए मिली मंजूरी
Blatant lies & propaganda of @Republic TV continues. Their only aim is to spread fake news & indulge in rumour mongering against @INCIndia
I reiterate, CONGRESS IS IN MY BLOOD. I'LL NEVER LEAVE THIS IDEOLOGY EVEN IF I HAVE 100 BIRTHS. Your hunger for TRPs won't change the facts.
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) August 7, 2021
पढ़ें- बहू से मांगा बेटे का स्पर्म.. सास-ससुर की मांग से परेशान महिला ने बयां किया दर्द
Singhdev’s statement सिंहदेव ने ट्वीट कर इस्तीफे की खबर का खंडन किया है। स्वास्थ्य मंत्री ने लिखा है कि इस्तीफे की खबर असत्य और निराधार है। अज्ञात लोगों की ओर से इस्तीफे की झूठी अफवाह फैलाई जा रही है।
सिंहदेव ने आगे लिखा है कि, मैं दोहराता हूं, कांग्रेस मेरे खून में है। मैं इस विचारधारा को कभी नहीं छोड़ूंगा