Beginning of dialog window. Escape will cancel and close the window.
End of dialog window.
सूरजपुर। Husband kept wife and child hostage जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी ही पत्नी और बच्चों को बंधक बनाकर रख लिया है। पिछले 4 घंटे से आरोपी ने पत्नी और बच्चों को बंधक बनाए रखा है।
Husband kept wife and child hostage मिली जानकारी के अनुसार, घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के पर्रि गांव का हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को संझाने की कोशिश कर रही है। फिलहाल युवक पत्नी और बच्चों को किस वजह से बंधक बनाकर रखा है इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है।