भिलाई। भिलाई 3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत तीन तलाक का मामला सामने आया है। दरअसल, 10 साल पहले विनीता मल्होत्रा ने धर्म परिवर्तन कर जोहल अहमद से शादी की थी, लेकिन शादी के कुछ साल बाद उसका पति उस पर शक करने लगा और एक दिन उसने तीन तलाक कहकर उसे तलाक दे दिया।
भिलाई 3 थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि प्रार्थी विनीता मल्होत्रा उर्फ आलिया अहमद की शादी 10 वर्ष पूर्व जोहल अहमद से हुई थी, लेकिन कुछ दिन पहले पति जोहल अहमद ने उन्हें इस्लामिक तरीके से तीन बार तलाक कहकर संबंध खत्म कर लिया, जिसके बाद प्रार्थिया ने भिलाई 3 थाने में की है। मामले की विधिवत जांच करने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें