रायपुरः Husband and Wife Crack CGPSC Exam छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2021 के परिणाम जारी कर दिए हैं। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 20 सेवाओं के लिए 171 पद के लिए उम्मीदवारों की परीक्षा ली थी। वहीं इस परिणाम में प्रज्ञा नायक ने टॉप किया है। जबकि दूसरे स्थान पर अनन्या अग्रवाल ने जगह बनाई है।
Read More : यशस्वी जायसवाल के तूफान में उड़ा कोलकाता नाईट राइडर्स, राजस्थान ने कोलकाता को नौ विकेट से हराया…
Husband and Wife Crack CGPSC Exam इसके अलावा शंशाक गोयल तीसरे और भूमिका कटियार चौथा स्थान मिला है। खास बात ये है कि शंशाक और भूमिका पति-पत्नी है। दोनों साथ में ही इस परीक्षा के लिए मेहनत कर रहे थे। IBC24 से बातचीत के दौरान शंशाक ने बताया कि ये हमारे लिए दोहरी खुशी की बात है। काफी दिनों की मेहनत के बाद हमे सफलता मिली है। मेरे रैंक में भी सुधार हुआ है। हमने एक-दूसरे का पूरा साथ दिया है। कहीं भी कोई समस्या होती तो एक दूसरे से बात करके ये डाउट क्लियर कर लेते थे।
Read More : हंस राजयोग से इन राशिवालों पर बरसेगा पैसा, करियर और बिजनेस में मिलेगी अच्छी सफलता
वहीं भूमिका ने बताया कि हम लोग पहले प्लान तैयार करते थे। इसके बाद जो जिस विषय में ज्यादा रुचि रखता है, हम चर्चा कर लेते थे। इस परीक्षा की तैयारी मैं अपने मायके से शुरू की थी और परीक्षा मैने ससुराल से की। दोनों परिवारों ने मेरा बहूत सपोर्ट किया।