Big corruption in purchase of utensils for Anganwadi

Corruption in Anganwadi: आंगनबाड़ी के बर्तन खरीदी में भारी भ्रष्टाचार! 810 रुपए में एक चम्मच तो 1348 रुपए में एक करक्षी, CG से जुड़े MP में हुए घोटाले के तार

corruption in purchase of utensils for Anganwad: जानकारी के अनुसार एक चमच्च की खरीदी आठ सौ दस रुपए में की गई तो एक जग 1247 रुपए में खरीदा गया । अकेले 46500 चमच्च तीन करोड़ 76 लाख में खरीदे गए ।

Edited By :   |  

Reported By: Satish gupta

Modified Date: January 23, 2025 / 12:06 AM IST
,
Published Date: January 23, 2025 12:02 am IST

कोरिया: Corruption in Anganwadi: मध्यप्रदेश में महिला बाल विकास विभाग द्वारा सिंगरौली जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए खरीदे गए बर्तन की खरीदी में घोटाला सामने आया है । पन्द्रह सौ आंगनबाड़ियों के लिए हुई खरीदी में शासन ने जय माता दी कंपनी से टेंडर किया था । जानकारी के अनुसार एक चमच्च की खरीदी आठ सौ दस रुपए में की गई तो एक जग 1247 रुपए में खरीदा गया । अकेले 46500 चमच्च तीन करोड़ 76 लाख में खरीदे गए ।

छतीसगढ़ के कोरिया जिले के बैकुंठपुर की जय माता दी कंपनी से इसकी खरीदी हुई है।जिसने अपने कार्यालय का पता बस स्टैंड बैकुंठपुर दिया है, लेकिन जब यहां जाकर कंपनी का पता लगाया गया तो बस स्टैंड में इस कंपनी का कोई बोर्ड नहीं था, न ही कोई आफिस संचालित ही हो रहा था । पता करने पर मालूम चला कि कंपनी के संचालक नवीन सोनी की एक दुकान यहां पर श्री बालाजी कम्प्यूटर एंड मोबाइल के नाम से है जो पिछले पांच सालों से बन्द है,केवल बोर्ड लगा हुआ है ।

read more:  भाजपा सरकार न हमारी योजनाओं को जारी रख पा रही है और न ही अपने वादे पूरे कर पा रही है:गहलोत

कोरिया जिले के संवाददाता सतीश गुप्ता को पता चला कि कंपनी का आफिस एमएलए नगर में मकान नम्बर 110 में संचालित हो रहा है । यहां जाने पर एक मकान में बोर्ड लगा हुआ मिला बाहर से गेट बंद था । बोर्ड में लिखे मोबाइल नम्बर में लगाने पर कंपनी के संचालक नवीन सोनी से बात हुई तो उन्होंने बताया कि भोपाल में हैं, तीन दिन बाद मिल पाएंगे । कुल मिलाकर एमपी में हुए बर्तन घोटाले के तार छतीसगढ़ के बैकुंठपुर से जुड़े हुए हैं । पांच साल पहले तक एक छोटी सी मोबाइल दुकान चलाने वाला नवीन सोनी आज बड़ी सप्लाई से लेकर जल जीवन मिशन योजना के बड़े काम कर रहा है ।

read more:  मोहन यादव ने ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ के लिए उद्योग समूहों और निवेशकों को आमंत्रित किया

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers