Home Voting: गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में जिला निर्वाचन आयोग ने आज जिले के 56 निशक्त व उम्रदराज मतदाताओं के घर पहुंच उन्हे मताधिकार का प्रयोग कराया। दरअसल 85 साल से ज्यादा उम्रदराज बुजुर्ग व ऐसे दिव्यांग जो बूथ तक नहीं पहुंच सकते उनके आग्रह पर निर्वाचन आयोग ने उनके घरों तक आज मतदान दल भेजकर मतदान कराया।
जिले में 85 वर्ष साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग 1450 के लगभग है तो वहीं दिव्यांगों की संख्या 6200 के लगभग है, जिनमें 56 ऐसे मतदाता रहे जिन्होंने मतदान घर में करने के लिए आयोग को आवेदन दिया था। इसी आधार पर आज आयोग ने विभिन्न टीमों का गठन कर राजिम एवं बिंद्रा नवागढ़ विधानसभा में घर-घर मतदान अधिकारी भेज कर मतदान कराया।
बता दें कि लोकसभा में पहली बार बुजुर्ग मतदाताओं ने मतदान किया इससे पूर्व बुजुर्ग घर मे मतदान नहीं कर पा रहे थे। उनके परिजनों ने आयोग व शासन प्रशासन के प्रति आभार जताया है और लोकतंत्र में सहभागिता निभाने के लिए उन्होंने धन्यवाद व्यापित किया है।