एचएमपीवी: छत्तीसगढ़ सरकार ने स्थिति की निगरानी के लिए तकनीकी समिति गठित की

एचएमपीवी: छत्तीसगढ़ सरकार ने स्थिति की निगरानी के लिए तकनीकी समिति गठित की

  •  
  • Publish Date - January 9, 2025 / 05:32 PM IST,
    Updated On - January 9, 2025 / 05:32 PM IST

रायपुर, नौ जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में मानव मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) संक्रमण की स्थिति की निगरानी के लिए एक तकनीकी समिति का गठन किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा राज्यों को एचएमपीवी के बारे में जागरूकता पैदा करने के निर्देश दिए जाने के बाद इस समिति का गठन किया गया।

उन्होंने बताया कि समिति का नेतृत्व महामारी नियंत्रण निदेशक डॉ. एस के पामभोई करेंगे और यह समिति एचएमपीवी संक्रमण के खिलाफ रोकथाम, जागरुकता और भविष्य की कार्य योजना के संबंध में आवश्यक सुझाव देगी और दिशानिर्देश जारी करेगी।

अधिकारी के मुताबिक, यह समिति समय-समय पर राज्य के स्वास्थ्य विभाग को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

भाषा

नोमान संतोष

संतोष