बिलासपुर, आठ दिसंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एक स्कूल के शौचालय में 10वीं कक्षा की एक छात्रा ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, छात्रा का शव रविवार सुबह जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा में मिला।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिव चौधरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)-बिलासपुर ले जाया गया है।
उन्होंने कहा कि आत्महत्या के पीछे के कारण का पता लगाया जा रहा है और घटना की विस्तृत जांच जारी है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है।
भाषा रवि कांत दिलीप
दिलीप